Last modified on 22 जनवरी 2016, at 10:38

यहाँ से देखो / देवयानी

आसमान कितना नीला है
घास कितनी हरी
कितना चटख है फूलों का रंग
कितना साफ़ दिख रहा है
तालाब का पानी
हवा में घुली है
कैसी भीनी गन्ध
नहीं, बन्द मत करो
खिड़की के पल्ले
यूँ ही रहने दो उन्हें
आधा खुला
झूलता हवा में