Last modified on 11 जून 2010, at 23:49

यही बची है / ओम पुरोहित ‘कागद’

सूख-सूख गए हैं
ताल-तलायी
कुँड-बावड़ी
ढोरों तक को नहीं
गँदला भर पानी ।

रेत के समन्दर में
आँख भर पर ज़िन्दा है भँवरिया ।

यही बची है
जो कभी बरसती है
भीतर के बादलों से
टसकता खारा पानी ।