Last modified on 14 फ़रवरी 2017, at 13:22

यह अकेले का सफर है / अमरेन्द्र

यह अकेले का सफर है,
साथ कुछ भी है, तो डर है।

क्या पता उस घोर वन में
साँस लेना भी कठिन हो,
रात हो भयभीत जिससे
इस तरह का भोर-दिन हो;
चेतना थक मूंद पलकें
सो रहे, जागे न फिर से,
वह गली भी बन्द पाऊँ
रोशनी आती जिधर से।
लड़ रहा हूँ कर्ण-सा मैं
आखिरी मेरा समर है ।

कौन-सी छाया उभरती
पुतलियों के पार तम में,
यह नियति का खेल ही है
जो विषम है, आज सम में;
उम्र भर आखें चुराईं
यम-नियम के लोक-डर से,
जा छुपा था सुख-विपिन में
दुःख, निराशा, शोक-डर से।

क्यों नहीं जाना ये पहले-
जब नदी है, तो भँवर है ।