Last modified on 13 दिसम्बर 2011, at 22:26

यह कैसी उजियाली / रमेश रंजक

प्रभु जी !
यह कैसी उजियाली
सूरज का चेहरा पीला है
पुतली काली-काली

चारों ओर घना सन्नाटा
ख़ुश्क अँधेरा नाटा-नाटा

शहर आदमी में बैठा है
और आदमी ख़ाली

सड़क सरीखी इच्छाओं पर
दौड़ रही काग़ज़ की मोटर

दीवारों पर चिपक रही है
मीठी-मीठी ग़ाली