Last modified on 17 मई 2022, at 00:27

यह चुनाव त्योहार नहीं / हरिवंश प्रभात

यह चुनाव त्योहार नहीं तो
इस चुनाव का मतलब क्या?
स्थिर भारत सरकार नहीं तो
इस चुनाव का मतलब क्या?

मूल्यों की रक्षा करनी है
मूल्यवान है एक-एक वोट,
भ्रष्टाचार का करें खात्मा
दे-देकर नफरत की चोट।

स्वच्छ छवि आधार नहीं तो
इस चुनाव का मतलब क्या?

ब्लैकमेल करने वालों से
सावधान रहना होगा,
दल-बदलू स्वार्थी नेता से
होशियार रहना होगा।

विजयी ईमानदार नहीं तो
इस चुनाव का मतलब क्या?

बुद्धिजीवी नवजवान जब
भारत की ताकत होंगे,
लोकतंत्र की रक्षा करना
उन्हीं के मार्फत होंगे।

शपथ लिया सौ बार नहीं तो
इस चुनाव का मतलब क्या?

सत्य प्रतिष्ठित हो चुनाव में
गठबंधन भी मजबूरी है,
वातावरण में व्याप्त निराशा
भ्रम भी गैर ज़रूरी है

पिछली गलती सुधार नहीं तो
इस चुनाव का मतलब क्या?

सोच समझकर निर्णय लेना
रखना आशा भरी नज़र,
जनता के सच्चे सेवक
ही जाएँ देखें दिल्ली डगर।

यह चुनौती स्वीकार नहीं तो
इस चुनाव का मतलब क्या?