Last modified on 23 अक्टूबर 2013, at 21:15

यह जंगल है / कुमार रवींद्र

यह जंगल है
अलग किसिम का
ऊँची-ऊँची मीनारों का
 
सुविधा इसमें रहने की है
अँधियारों में
और भटकने की भी
दिन-भर बाज़ारों में
 
चलता रहता
यहाँ रात-दिन
स्वाँग जमूरों-बटमारों का
 
इस जंगल में
बिना-बात के मोड़ कई हैं
भूलभुलैया- अंधी गलियाँ
नई-नई हैं
 
भेद न पाई
धूप कभी भी
व्यूह यहाँ की दीवारों का
 
सजी-हुई चिकनी
आकृतियों की यह बस्ती
तुमने देखी
इसकी नाचघरों की मस्ती
 
यहीं निराला
हाट नशीला
सुनो, देह के व्यापारों का