Last modified on 8 दिसम्बर 2009, at 21:50

यह तुम्हारा हास आया / रामकुमार वर्मा

यह तुम्हारा हास आया।
इन फटे-से बादलों में कौन-सा मधुमास आया?
यह तुम्हारा हास आया।

आँख से नीरव व्यथा के
दो बड़े आँसू बहे हैं,
सिसकियों में वेदना के
व्यूह ये कैसे रहे हैं!
एक उज्ज्वल तीर-सा रवि-रश्मि का उल्लास आया॥
यह तुम्हारा हास आया।

आह, वह कोकिल न जाने
क्यों हृदय को चीर रोई,
एक प्रतिध्वनि-सी हृदय में
क्षीण हो हो हाय, सोई।
किन्तु इससे आज मैं कितने तुम्हारे पास आया!
यह तुम्हारा हास आया।