तुम आए
मेरे प्रभु की माया थी
तुम नहीं रुके
यह भी माया है
किन्तु अणु-अणु जो
भीतर तक रंग आता है
वह कभी नहीं
बिसराता है
इसीलिए चौरासी-
लाख जन्म तक
शायद यह तय होना है
किसको कब क्या खोना,
क्या पाना है!
तुम आए
मेरे प्रभु की माया थी
तुम नहीं रुके
यह भी माया है
किन्तु अणु-अणु जो
भीतर तक रंग आता है
वह कभी नहीं
बिसराता है
इसीलिए चौरासी-
लाख जन्म तक
शायद यह तय होना है
किसको कब क्या खोना,
क्या पाना है!