Last modified on 4 अक्टूबर 2015, at 22:27

यह मन पंछी सा / पृथ्वी पाल रैणा

दिशाहीन यह मन पंछी सा
आस की टहनी पर जब बैठा;
जग मकड़ी के जैसे आकर
पंखों पर इक जाल बुन गया ।
सूरज की सतरंगी किरणें
ख़्वाव दिखा कर चली गईं;
सांझ ढली, सूरज डूबा
मैं जग के हाथों हार गया