Last modified on 9 जनवरी 2011, at 13:59

यह लड़की / केदारनाथ अग्रवाल

यह लड़की
जिसका बाप मर गया है
और माँ ने दूसरा खसम कर लिया है
जमीन की लड़की है
आसमान
इसका बाप है
वायु इसका भाई है
धूप इसकी बहन
और रात इसकी सखी है
इसकी उम्र
अब नदी की उम्र है
पहाड़ काटकर बहना
इसका स्वभाव है

यह लड़की
गरीब की लड़की है
सारे देश की लड़की है
इसका जीवन
देश का जीवन है
इसकी रक्षा
देश की रक्षा है

रचनाकाल: २४-०९-१९६५