याक / सुदर्शन वशिष्ठ

तुम रहे धैर्यवान
बने बर्फ के यान
बना जब
बर्फ का रेगिस्तान वियावान
तुम ने ही किया कल्याण
कहते हैं
शिव हैं कैलासों के वासी
फिर भी तुम
न हुये शिव के वाहन
रह गये आदिवासी
न गये मथुरा न कासी।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.