Last modified on 4 जनवरी 2009, at 02:45

यात्रा (तीन) / शरद बिलौरे

विदा के समय
सब आए छोड़ने
दरवाज़े तक माँ
मोटर तक भाई
जंक्शन पर बड़ी गाड़ी पकड़ने तक
दोस्त।
शहर आया अंत तक साथ
और लौटा नहीं।