Last modified on 12 फ़रवरी 2016, at 12:42

यादें / निदा नवाज़

जिन्दगी की आन हैं यादें
अतीत की पहचान हैं यादें
सृष्टि के इस स्वर्ण-मन्दिर में
हर मानव की जान हैं यादें
चित्त-दर्पण है किरची किरची
हर किरची की शान हैं यादें