Last modified on 25 मार्च 2012, at 11:30

यादों का मंजर / मदन गोपाल लढ़ा


अब नहीं उठता धुआं
सुबह-शाम
चूल्हों से
मणेरा गाँव में।

उठता है
रेत का गुब्बार
जब दूर से आकर
गिरता है
तोप का गोला
धमाके के साथ
तब भर जाता है
मणेरा का आकाश
गर्द से।
यह गर्द नहीं
मंजर है यादों का
जो छा जाता है गाँव पर
लोगों के दिलों में
उठ कर
दूर-दिसावर से।