Last modified on 9 जुलाई 2019, at 20:32

याद पुरानी / सुनीता शानू

 बह चली एक याद पुरानी
 तेज़ आँधी और बारिशों में
 ढह गये मज़बूत पुल भी
 आसुँओं की बाढ़ में।