मेरे कृष्ण
मैं तो कब से
युग के कठिनतम मोड़ पर
खड़ी रही आज तक
जहाँ छोड़ चले थे तुम
धर्म का चक्र उठा
राजनीति की डोर थामे
गुरुतम अपने उद्देश्य के लिए
मैं समझ नहीं सकी
चुप रही
बस यूँ ही युग के उसी मोड़ पर
सलज्ज नेत्रों में
तुम्हारे वापस आने की
आस लिए
पर अब अगर आओगे भी
तो चीन्होगे कैसे मुझे ?
समय की लकीरें
साफ़ दिखती हैं
चहरे पर
वक़्त ने जैसे ठूंस कर रख लिया हो
कमल का फूल कोई
मुट्ठी में भींच
देह गल गयी
फिर आत्मा की सुगंध
कहाँ टिकती भला
हाँ, हृदय है अबतक
निष्पाप प्रेमी
क्या इसे पहचान लोगे
नारी सुलभ मर्यादाएं सारी
चुभती टीसती रहीं लहुलूहान पाँव में
सुनो!
मेरी उजली छवि से नहीं
पहचान लेना मुझे
मेरे पाँवों में लगे
इस महावर से