Last modified on 14 मार्च 2009, at 16:16

युद्ध पर / सुन्दरचन्द ठाकुर

युद्ध पर नया क्या लिखा जाए
इसमें मरते हैं नौजवान

एक हारता दूसरा जीतता है
कभी-कभी कोई नहीं हारता कोई नहीं जीतता
दोनों कपड़े झाड़ते ख़ाली हाथ लौट जाते हैं

क्या लिखा जाए युद्ध पर
जब हमें लगा कि उस पर सब कुछ
लिखा जा चुका है
उसके न होने के समझ आ चुके थे जब
कितने ही कारण
तभी हुआ एक और युद्ध
पिछले युद्धों से ज़्यादा बचकाना