तपती रेत पर
हम दोनों
चल रहे थे
एक-दूसरे का हाथ थामे
लेकिन पाँव
दोनों के जल रहे थे
इसलिए मैंने
तुम्हारे पाँव के नीचे
पथ पर अपना आँचल
बिछाया था
और तुमने
मेरे पथ पर
अपनी हथेली
रख दी थी ।
तपती रेत पर
हम दोनों
चल रहे थे
एक-दूसरे का हाथ थामे
लेकिन पाँव
दोनों के जल रहे थे
इसलिए मैंने
तुम्हारे पाँव के नीचे
पथ पर अपना आँचल
बिछाया था
और तुमने
मेरे पथ पर
अपनी हथेली
रख दी थी ।