Last modified on 13 मार्च 2018, at 20:26

ये ग़म के मारों को छल रही है / रंजना वर्मा

ये ग़म के मारों को छल रही है
लो चाँदनी फिर टहल रही है

तड़प रहा दिल कि जैसे कोई
अधूरी ख़्वाहिश मचल रही है

चला गया तू है ज़िन्दगी से
ये आग फुरकत की जल रही है

तेरे मेरे दरमियाँ बची जो
वही है सूरत जो कल रही है

गरम हवाएँ जो कल तलक थीं
वही हवा अब भी चल रही है

नहीं चमन में है कोई रौनक
कि रुख फ़िज़ा भी बदल रही है

जो तीरगी से लड़ी थी अब तक
वो शम्मा भी अब पिघल रही है