Last modified on 18 सितम्बर 2011, at 16:37

ये घातों पे घातें देखो/वीरेन्द्र खरे अकेला

ये घातों पर घातें देखो
क़िस्मत की सौगातें देखो

दिन अँधियारों में डूबे हैं
उजली उजली रातें देखो

फ़सलों के पक जाने पर ये
बेमौसम बरसातें देखो

धरती को जन्नत कर देंगे
मक्कारों की बातें देखो

पीठों पर कोड़े थमते ही
पेटों पर ये लातें देखो

तनहाई हँस कर कहती है
यादों की बारातें देखो

सौ सौ ख़्वाबों को पाले हैं
आँखों की औक़ातें देखो

हमको सब इंसान बराबर
तुम ही जातें-पाँतें देखो

ग़ज़लें, मुक्तक, गीत रूबाई
दर्दों की सौगातें देखो