Last modified on 15 फ़रवरी 2017, at 17:42

ये तो बुरी बात है / रमेश तैलंग

आधी सवारी कह देते हो
बच्चों को
ये तो बुरी बात है।
बस में न सीट कभी देते हो
बच्चों को
ये तो बुरी बात है।

कहने का मौका न देते हो
बच्चों का
ये तो बुरी बात है।
बार-बार डाँट-डपट देते हो
बच्चों को
ये तो बुरी बात है।

बड़े हो तो बड़ी सजा देते हो
बच्चों को
ये तो बुरी बात है।
इज्जत से जीने न देते हो
बच्चों को
ये तो बुरी बात है।