Last modified on 2 मई 2017, at 18:10

ये पेड़ / अनुभूति गुप्ता

मोटरगाड़ी, ट्रक,
बाइक, बसों के
भूरे धुएँ से
नहा जाते हैं
रोज़ के रोज़ ये पेड़,

साफ सुथरे
धुले-पुँछे
खड़े हैं ये पेड़,
झमझमाती
बारिश के बाद।