Last modified on 10 अगस्त 2020, at 15:40

ये पेड़ ही थे / दीपक जायसवाल

किसी भगीरथ ने नहीं
ये पेड़ ही थे
जिन्होंने एक पैर पर बरसों बरस तपस्या की
इस धरती के लिए
हमारे लिए
पानी के लिए
जहाँ वे नहीं हैं धरती आज भी बंजर है।
जब हमारी अनंत भूख
एक दिन आख़िरी पेड़ भी निगल जाएगी
उस दिन धरती हो जाएगी बाँझ
बादल उस दिन गर्भ गिरा देंगे
रेत का कफ़न ओढ़े धरती
उस दिन अंतिम बार धड़केगी।
आसमानी तारे करेंगे मौन
उनकी चमक पड़ जाएगी मद्धिम
सौर मंडल के ग्रह थोड़ा और झुक जाएँगे
ब्रह्माण्ड का सीना थोड़ा और सिकुड़ जाएगा
चाँद के साथ हमारे पूर्वजों की आत्माएँ बैठकर
बहायेंगीं नौ-नौ आंसू।