Last modified on 27 नवम्बर 2015, at 03:54

ये बिगाड़ो लाँगुरिया / ब्रजभाषा

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

नई-नई फैशन की जोगिन ने ये बिगाड़ौ लाँगुरिया॥ टेक॥
बिगाड़ौ लाँगुरिया, रे बिगाड़ौ लाँगुरिया॥ नयी-नयी.
पानी भरन को मैं चलूँ तो पीछे चल दे लाँगुरिया,
मेरे मन में ऐसी-ऐसी आवै कुआ ढकेलू लाँगुरिया॥
नयी-नयी फैशन की.
गोबर थापन मैं चलूँ तो पीछे चलदे लाँगुरिया,
मेरे मन में ऐसी-ऐसी आबै गोबर में थापूँ लाँगुरिया॥
नयी-नयी फैशन की.
रसोई तपन को मैं चलूँ तो पीछे आवै लाँगुरिया,
मेरेे मन में ऐसी-2 आवै बेलन से मारूँ लाँगुरिया॥
नयी-नयी फैशन की.
सेज पौढ़न को जब मैं जाऊँ पीछे से आवै लाँगुरिया,
मेरे मन में ऐसी-ऐसी आवै पलका से ढकेलूँ लाँगुरिया,
नयी-नयी फैशन की.