Last modified on 14 जून 2016, at 03:21

ये शहर / प्रदीप शुक्ल

ये शहर
जबरन घुसा जाता
हमारे गाँव में

एक सपना
सा हुआ
करता कभी था ये शहर
अब सभी सपनों के ऊपर
ढा रहा है ये कहर

ये शहर
लालच सिखाता है
हमारे गाँव में

सड़क क्या आई
शहर से
शोर भरकर साथ लाई
गुनगुनाते भोर की अब
गाँव से होती विदाई

ये शहर
कचरा बहाता है
हमारे गाँव में

गाँव में
जंगल नहीं अब
लग गए भट्ठे वहाँ पर
लहलहाते धान थे
कंक्रीट के जंगल जहां पर

ये शहर
अब मुँह छुपाता है
हमारे गाँव में।