Last modified on 12 नवम्बर 2008, at 19:38

योजनाओं का शहर-1 / संजय कुंदन

जब उसने बताया कि
वह एक योजना के मुताबिक
विनम्र बन रहा है, तो मैं चकराया
उसके मुस्कुराने के अंदाज़ और
हाथ मिलाने के ढंग पर संदेह हुआ

मुझ से विदा लेकर
वह राजपथ की ओर मुड़ा
और उन खम्भों के बीच
तनकर खड़ा हो गया
जो योजना के तहत लगाए गए थे
सड़क के किनारे

पहली बार मैंने एक खम्भे की हँसी सुनी थी।