Last modified on 14 मार्च 2011, at 22:16

यौम-ए-इक़बाल पर / हबीब जालिब

लोग उठते है जब तेरे ग़रीबों को जगाने
सब शहर के ज़रदार पहुँच जाते हैं थाने

कहते हैं ये दौलत हमें बख़्शी है ख़ुदा ने
फ़रसुदः बहाने वही अफ़साने पुराने

ऐ शायर-ए-मशरिक! ये ही झूठे ये ही बदज़ात
पीते हैं लहू बंदा-ए-मज़दूर का दिन-रात ।