Last modified on 14 जनवरी 2011, at 12:23

रंगीन तितलियाँ / केदारनाथ अग्रवाल

उड़ती-फिरती हैं
इधर-से-उधर,
चारों ओर
रंगों के फरेब में फँसी
नागरिक तितलियाँ
शहरी शहराती आँखों के फूलों पर
मुग्ध मँडरातीं,
वासना के वसंत में
कमातुर इतराती;

परेशान है जबकि हमारी
शोषित-शापित
चौहत्तर वर्ष की बूढ़ी सदी
मानव मूल्यों को रसातल जाते देखकर

रचनाकाल: ०४-०२-१९७५