Last modified on 7 अक्टूबर 2011, at 04:35

रंगीन पत्थर / निशान्त

स्पंदन होता था कभी
इनमें भी
पथराए थे जब कभी
देख रहे होंगे
कुदरत का ऐसा ही
रंग कोई!