Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 13:10

रंग-बिरंगी पतंग / नासिर अहमद सिकंदर

फिदा !
अभी-अभी बनाई एक बच्चे ने
रंग-बिरंगी पतंग
रंगीन आकाश करने की ललक लिए
अंधड़-मौसम के आगे
पराजित वह
पर क्या अब वह
घर में उड़ाएगा पतंग ?