Last modified on 8 जुलाई 2023, at 19:42

रंग / क्रिस्टीना रोजेटी / अनिल जनविजय

रंग गुलाबी कैसा होता है ?
किसी फव्वारे के कगार पर खिले
गुलाब जैसा होता है ।

और लाल रंग ? जैसे पोस्ते का
फूल हो मोरंग
और पोस्ते के दानों की तरंग ।

आह ! और नीला रंग, नीला रंग है कैसा ?
नीलगूँ आसमान जैसा ।
जहाँ बदरी नाचत हमेसा  !

ज़रा बतावो, सफ़ेद रंग की क्या है बिसैसा ?
सौर प्रकास में तैरे जो,
शुभ्र - श्वेत हंस जैसा ।

और क्या होत है रंग ये पीलो-पीठो ?
पकी हुई नाशपाती सो अनूठो,
बहुत मधुर ओ मीठो !

हरित रंग कइसो समझाई ?
दूर्वा - दूब - कुश हरितिम कहाई,
टटके फूलन से भरती झाई !


रंग कासनी कोय कहाय ?
गरमी का धुंधलका फैले जब
बादर जामुनी होय-होय जाय !


केसरिया का है, जे दो बताय?
रंग भगवा ये बड़ा उत्पाती
कभी हल्दिया - कपिञ्जल कहाती,
नहीं देता कुछ आती-पाती !

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय

लीजिए, अब यही कविता मूल भाषा में पढ़िए
             Christina Rossetti
                        Color

What is pink? a rose is pink
By a fountain's brink.
What is red? a poppy's red
In its barley bed.
What is blue? the sky is blue
Where the clouds float thro'.
What is white? a swan is white
Sailing in the light.
What is yellow? pears are yellow,
Rich and ripe and mellow.
What is green? the grass is green,
With small flowers between.
What is violet? clouds are violet
In the summer twilight.
What is orange? Why, an orange,
Just an orange!