Last modified on 27 नवम्बर 2008, at 00:38

रंग अंधेरे में / सुभाष काक

क्या वसंत का
नृत्य इतना सुंदर है‚
कि तुम इसके रंग
रात में भी
बता सकती हो?

क्या तुम
मिट्टी की गंध
वापस बुला सकते हो?

जंगल में पेड़ों की भास
इतनी मादक है
मुझे भय है
मैं अगला श्वास लेना भूल न जाऊँ।

वसंत के रंग
पहाड़ियों के मध्य
घाटी में फैल गए।
आकाश की तनी हुई चादर
की थरथराहट
से मेरा शरीर काँप उठा।

हृदय जिसने
प्रेम किया है
भूल नहीं सकता।

1 जनवरी 2006