जो देखते है
हर बात में
काला सफ़ेद
उन्होंने देखे ही नहीं है
खिलते फूल,
मंडराती तितलियाँ,
उड़ते पक्षी
दौड़ते पशु ,
तैरती मछलियाँ
लहलहाती फसलें
विहान का इंद्रधनुषीय वितान
हंसते खिलखिलाते बच्चे
प्यार में डूबे युगल
पसीना बहाते मजदूर
चट्टान से मजबूत संकल्प
भक्ति में लीन भक्त
स्त्रियों की आंखों में तैरते सपने
बहु रंगी दुनिया को
दो रंगों में समेट देते हैं
रंग अन्धत्व के शिकार लोग