Last modified on 15 अप्रैल 2020, at 15:38

रखते सबकी खोज कबूतर / मधुसूदन साहा

ऐंटीना पर बैठा करते
रंग-रंग के रोज कबूतर।

उजले, नीले औए सलेटी
दादी देखे लेटी-लेटी,
झुंड बाँध आंगन में उतरे
करने को वनभोज कबूतर।

चिकनी-चिकनी चकमक पाँखे
गोल-गोल सुंदर-सी आँखें,
छत पर साँझ-सबेरे आकर
दिखलाते हैं पोज कबूतर।

दूर-दूर तक खत ले जाते
संदेशा सबको पहुँचाते,
जो भी जहाँ रहे घर-बाहर
रखते सबकी खोज कबूतर।

कभी किसी से नहीं झगड़ते
कभी न किसी बात पर लड़ते,
शांतिदूत बनकर जाते हैं
भारत से कंबोज कबूतर।