Last modified on 1 फ़रवरी 2012, at 15:29

रद्द-ए-अमल / साहिर लुधियानवी



चंद कलियां निशात की चुनकर

मुद्दतों महवे यास रहता हूं

तेरा मिलना खुशी की बात सही

तुझ से मिलकर उदास रहता हूं