Last modified on 23 मई 2018, at 09:48

रपट कहाँ लिखवाएँ / संजीव ठाकुर

जाड़े के मौसम ने देखो
अपनी टांग अड़ा दी
दादी की हड्डी में जैसे
ठंडी बर्फ गड़ा दी

खाँस-खाँस कर दादाजी का
बहुत बुरा है हाल
दादाजी को दुख देने की
यह जाड़े की चाल !

किससे करें शिकायत, बोलो
कौन कचहरी जाएँ?
सूरज तो खुद ही कैदी है
रपट कहाँ लिखवाएँ?