Last modified on 28 जून 2017, at 16:32

रबड़ की चिड़िया / कन्हैयालाल मत्त

मैंने सुंदर चिड़िया पाली,
रंग-बिरंगी, भोली-भाली।

रखती थी थी चुनमुन-सी आँखें,
चंचल और गुलाबी पाँखें।

चूँ-चूँ, चूँ-चूँ भी करती थी,
कभी न बिल्ली से डरती थी।

कभी न खाती, कभी न पीती,
फिर भी रही साल-भर जीती।

कभी नहीं उसने फड़-फड़ की,
वह चिड़िया थी क्योंकि रबड़ की!