Last modified on 13 मार्च 2018, at 20:18

रब अगर मुझपे मेहरबाँ होता / रंजना वर्मा

रब अगर मुझपे मेहरबाँ होता
खुशनुमा मेरा आसमाँ होता

साथ देती अगरचे ये दुनियाँ
तू ही तो मेरा हमनवां होता

ग़र न दहशत का दौर आता तो
इक फ़साना नया बयाँ होता

छोड़ पतवार वह न देता तो
यूँ किनारा न दास्ताँ होता

राहजन बन: न लूट लेता तो
रहबरी का ही तो गुमाँ होता

कर के हिम्मत जो बढ़ गए होते
साथ अपने भी कारवाँ होता

वक्त रहते अगर संभल जाते
रास्ता क्यों धुँआ-धुँआ होता