Last modified on 22 सितम्बर 2009, at 21:51

रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति / परिचय

जन्म : १५ जून १९७०, भोपाल में।

शिक्षा : एम. ए. (हिंदी), बी. एड. फिल्म स्क्रिप्ट रायटिंग में डिप्लोमा।

कार्यक्षेत्र: ६ साल तक अध्यापन के बाद अब राज एक्सप्रेस हिंदी में उपसंपादक। अनेक कहानियाँ, कविताएँ और आलेख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित।