शब्द शून्य हो रहे
आवाज़ कमज़ोर है
समाज खो चुका है अपनी भाषा
माहौल में सिसकी है
राख हो चुकी एक लड़की हवा में तैर रही है
एक लड़की
जिसने आज ही दुनिया को अलविदा कहा
प्यारी लड़की !
तुम और तुम जैसी बहुत सी
अन्त तक बनी रहेंगी अपनी आवाज़ में
अपनी राख में ।