तेलंगाना
उत्तराखंड
कज़ाकिस्तान
या साउथ सुडान
बनना एक नए राज्य का
होना जन्म किसी नए देश का
लम्बे प्रसव के बाद –
खुश होता है
आदमी
नाचता है
बच्चे को बैठाकर काँधे पर
बजाता है तालियाँ
पटाखे फोड़ता है
ढाक-ढोल नगाड़ों के शोरोगुल में
अबीर और गुलाल से
ढके हुए चेहरे – बाल
उम्मीदें आदमी की
बदलते ही करवट समय के
खाने लगती हैं हिचकोले
रस्सियों पर लटके
बाँस के बने पुल की तरह –
आदमी नाचना भूल जाता है
भूल जाता है
सौंदर्य रंगों का!!