Last modified on 15 अगस्त 2023, at 01:15

रात्रि में नदी / अम्बर रंजना पाण्डेय

नदी कभी सोती नहीं, रातभर भी वैसी ही बहती है
जैसे दिनभर, जब तक प्राण है हृदय धड़कता है
जब तक जल जागता रहता है

“अरे, यह तो वही पुल है जहाँ सन उन्नीस सौ निन्यानवे में
कमल बस दुर्घटना में गया था। बस डूबी, सत्तर में से
बस सात बचे थे” — पुरुष बड़बड़ाता है । माँ कुछ कहती नहीं ।

कलदार फेंकती है जलधार में ।

“आज होता तो पूरे छत्तीस का होता” — पुरुष कहता है ।

सब गतिशील है — नदी, काल, वाहन, भावना ।
केवल एक भ्रमर स्तम्भित होकर सुनता है दम्पत्ति की बात
नदी कभी
सोती नहीं ।