Last modified on 10 नवम्बर 2013, at 21:18

रात / सिद्धेश्वर सिंह

रात
ख़ुद से कर रही है बात ।

शब्दों की बिसात पर
ख़ुद को ही शह ख़ुद से ही मात ।

कौन है
जो नींद को जगाए हुए है ?

कौन है
जो आधी रात को कह रहा है शुभ प्रभात !