Last modified on 22 जुलाई 2019, at 22:33

रात का अंतिम प्रहर / कुँअर रवीन्द्र

रात का अंतिम प्रहर
और
 
कुछ शब्द
कल की उम्मीदों से भरे हुए
कुछ शब्द अलसाए
कुछ थके-थके से
कुछ धुले-धुले
कुछ गीले