Last modified on 23 मार्च 2013, at 13:08

रात का कोना / अनीता कपूर

यादों की चारपाई
उम्र का बिछौना
नज्मों को ओढ़
पकड़ी ही रह गई
उस रात का कोना