Last modified on 10 अगस्त 2023, at 17:47

रात का फूल / उदय प्रकाश

एक फूल
रात की किसी अन्धी गाँठ में
घाव की तरह खुला है
किसी बंजर प्रदेश में

और उसके रंग में जादू है

टूटती हुई गृहस्थी,
छूटती हुई नौकरी, अपमान और असुरक्षा
के तनाव में टूटते हुए मस्तिष्क से
निकली है कोई कविता
जिसके क्रोध और दुख और घृणा में
कला है

ख़ाली बरतनों, दवाइयों की शीशियों
और मृत्यु की गहरी गन्ध से भरे
कमरे में
हँसता है वह ढाई साल का बच्चा

और उसके दूधिया दाँतों में
ग़ज़ब की चमक है !