Last modified on 5 नवम्बर 2009, at 13:33

रात की गाथा / अरुण कमल

जैसे उतरने में एक पाँव पड़ा हो ऎसे
मानो वहाँ होगी एक सीढ़ी और
पर जो न थी
ऎसे ही हाथ पीठ पर पड़ते लगा उसे

और ऎसे ही सुबह हुई
हाथ पीठ पर रक्खे-रक्खे ।