Last modified on 24 फ़रवरी 2024, at 04:22

रात सपने में / राम सेंगर

फिर दिखी हो,
कड़क सुन सौदामिनी की जागते हैं
रात सपने में ।
 
मेघमाला से निकल कर
देखती हो, मुस्कुराती हो ।
पार्श्व में कुछ चिटखता है
फूँक से उसको उड़ाती,
झिलमिलाती
पास आती हो ।

कीच में कन्धों गड़े हम
निरे भावावेग से बाहर उमड़कर भागते हैं
रात सपने में ।

फिर दिखी हो,
कड़क सुन सौदामिनी की जागते हैं
रात सपने में ।