Last modified on 3 नवम्बर 2010, at 21:30

रात हो गई / रमेश तैलंग

रात हो गई, तू भी सो जा
मेरे साथ किताब मेरी!

बिछा दिया है बिस्तर तेरा
बस्ते के अंदर देखो,
लगा दिया कलर-बॉक्स का
तकिया भी सुंदर देखो,

मुँहफुल्ली, अब तो खुश हो जा
मेरे साथ किताब मेरी!

सुबह-सुबह फिर जल्दी-जल्दी
जगना है हम दोनों को,
भागम-भागी में स्कूल
निकलना है हम दोनों को,

फड़-फड़ न कर, अब चुप हो जा
मेरे साथ किताब मेरी!