रामधनी की दुलहिन
मुँह पर
उजली धूप
पीठ पर काली बदली है |
...रामधनी की दुलहिन
नदी नहाकर निकली है |
इसे देखकर
जल जैसे
लहराने लगता है ,
थाह लगाने वाला
थाह लगाने लगता है ,
होठों पर है हँसी
गले
चाँदी की हँसली है |
गाँव-गली
अमराई से
खुलकर बतियाती है ,
अक्षत -रोली
और नारियल
रोज़ चढ़ाती है ,
ईख के मन में
पहली-पहली
कच्ची इमली है |
लहरों का कलकल
इसकी
मीठी किलकारी है ,
पान की आँखों में
रहती
यह धान की क्यारी है ,
क्या कहना है परछाई का
रोहू मछली है |
दुबली -पतली
देह बीस की
युवा किशोरी है ,
इसकी अँजुरी
जैसे कोई
खीर कटोरी है ,
रामधनी कहता है
हँसकर
कैसी पगली है |